प्रतिमा सिंह

साड़ी के लिए परफेक्ट हैं यामी गौतम के ये 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

   Celebrity Hairstyles

यामी गौतम अपने छोटे बालों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना बखूबी जानती हैं। ऐसे में आप यामी के खूबसूरत साड़ी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है।

छोटे बालों को यामी ने साइड पार्टीशन किया है और सॉफ्ट वेव लुक क्रिएट किया है। ये हेयर स्‍टाइल इंडियन ही नहीं, वेस्‍टर्न अटायर में भी आकर्षक लुक देगी।

  सॉफ्ट वेव लुक

अगर आप बालों को सिंपल रखना चाहती हैं तो यामी गौतम से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। वह अक्सर कैजुअल और स्ट्रेट हेयर लुक में स्पॉट होती हैं, जो बिल्कुल परफेक्ट है।

  स्ट्रेट हेयर लुक 

किसी पार्टी या वेडिंग के लिए यामी गौतम इस विंटेज हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इस हेयर लुक के साथ लाइट साड़ी और न्यूड मेकअप लुक बेहतर लगता है। 

 विंटेज हेयर लुक

पिंक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने लो बन हेयरस्टाइल कैरी किया है। इसके साथ नेचुरल कलर की लिपस्टिक को चुना है। वहीं ग्लासी मेकअप करते हुए आंखों को हाईलाइट किया है। 

लो बन हेयरस्टाइल

उन्होंने साड़ी के साथ स्टिकी हेयर स्टाइल चुना है, जो उनके पूरे लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है। इसके साथ उन्होंने बोल्ड मेकअप और रेड लिपस्टिक लगाई है। 

 स्टिकी हेयर स्टाइल

यामी गौतम ‌लहराते बालों के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी साड़ी के साथ मिड साइड ओपन हेयर स्टाइल चुन सकते हैं, जो आपको स्टाइलिश बनाएगा। 

मिड साइड ओपन हेयर

यामी गौतम की तरह आप भी मेसी बन ट्राई कर सकती हैं। मॉडर्न और ट्रेंडी साड़ी लुक के लिए यह सबसे अच्छा हेयर स्टाइल है, जो आपका कॉन्फिडेंस को भी जगाएगा।

     मेसी बन

प्रतिमा सिंह

Eye Makeup: फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं श्रद्धा कपूर के 7 ट्रेंडी आई मेकअप लुक्स