प्रतिमा सिंह
यामी गौतम अपने छोटे बालों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना बखूबी जानती हैं। ऐसे में आप यामी के खूबसूरत साड़ी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है।
छोटे बालों को यामी ने साइड पार्टीशन किया है और सॉफ्ट वेव लुक क्रिएट किया है। ये हेयर स्टाइल इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न अटायर में भी आकर्षक लुक देगी।
अगर आप बालों को सिंपल रखना चाहती हैं तो यामी गौतम से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। वह अक्सर कैजुअल और स्ट्रेट हेयर लुक में स्पॉट होती हैं, जो बिल्कुल परफेक्ट है।
किसी पार्टी या वेडिंग के लिए यामी गौतम इस विंटेज हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इस हेयर लुक के साथ लाइट साड़ी और न्यूड मेकअप लुक बेहतर लगता है।
पिंक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने लो बन हेयरस्टाइल कैरी किया है। इसके साथ नेचुरल कलर की लिपस्टिक को चुना है। वहीं ग्लासी मेकअप करते हुए आंखों को हाईलाइट किया है।
उन्होंने साड़ी के साथ स्टिकी हेयर स्टाइल चुना है, जो उनके पूरे लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है। इसके साथ उन्होंने बोल्ड मेकअप और रेड लिपस्टिक लगाई है।
यामी गौतम लहराते बालों के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी साड़ी के साथ मिड साइड ओपन हेयर स्टाइल चुन सकते हैं, जो आपको स्टाइलिश बनाएगा।
यामी गौतम की तरह आप भी मेसी बन ट्राई कर सकती हैं। मॉडर्न और ट्रेंडी साड़ी लुक के लिए यह सबसे अच्छा हेयर स्टाइल है, जो आपका कॉन्फिडेंस को भी जगाएगा।
प्रतिमा सिंह