मधु गोयल

Fashion

जन्माष्टमी पर पहनें बनारसी साड़ी, दिखेंगी अप्सरा: Banarai Saree

जन्माष्टमी पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो आपको इस साल बनारसी साड़ी के लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर जरूर डालनी चाहिए। आइए देखें-

रेड कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ ये डार्क ग्रीन साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है। इसे पहनने के बाद आपके स्टाइल स्टेटमेंट में चार-चांद लगने वाले हैं। 

डार्क ग्रीन साड़ी

पूजा के खास मौके पर लाल रंग की इस क्लासी साड़ी में आप नई दुल्हन के जैसी लगने वाली हैं। ये आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। इसे पहनने के बाद हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा।

रेड बनारसी साड़ी

अगर आप भी उनमें से हैं, जिन्हें हैवी बॉर्डर साड़ियां पसंद हैं, तो आप भी इसे अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगेगा। 

हैवी बॉर्डर साड़ी

इस प्रिंटेड रेड साड़ी को कैरी करके आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी। ये साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।

रेड प्रिंट साड़ी

जन्माष्टमी के फंक्शन के लिए पिंक कलर काफी अच्छा रहेगा। इसके साथ सेमी स्लीव ब्लाउज और ज्वैलरी कैरी करके आपकी खूबसूरती में भी चार-चांद लग जाएंगे।

पिंक साड़ी

इस प्यारी सी ग्रीन बॉर्डर बनारसी साड़ी को पहनकर आप हूर की परी लगने वाली हैं। इसे आप जन्माष्टमी के दिन लाइट ज्वैलरी के साथ कैरी करके बहुत अच्छी लगेंगी। 

ग्रीन बॉर्डर साड़ी

मधु गोयल

ट्रेंड में हैं नोज पिन के ये लेटेस्ट डिजाइन: Nose Pin Design