निक्की मिश्रा
काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है, यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है।
काशी विश्वनाथ मंदिर
इसी घाट पर तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना की थीI यहां हर साल भव्य मेले का आयोजन होता है।
असी घाट
तुलसी घाट का नाम प्रसिद्ध कवि तुलसीदास जी के नाम पर रखा गया है। इस घाट के अंदर 84 छोटे- छोटे घाट बने हैं।
तुलसी घाट
बनारस से करीब 13 किमी की दूरी पर स्थित यह काफी विशाल स्तूप हैI इसकी ऊंचाई करीब 43.6 मीटर हैI
धमेक स्तूप
इस मंदिर को ‘काशी कोतवाल’ मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैI इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व हैI
काल भैरव मंदिर
यहां आप भारतीय कला और संस्कृति को बेहद करीब से देख सकते हैं, जो हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है।
भारत कला भवन
इसे मौर्य साम्राज्य काल में लगभग 250 ईसा पूर्व सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था, इसकी ऊंचाई 2.15 मीटर हैI
अशोक खम्बा
इस किले का निर्माण सन 1750 में काशी नरेश के राजा बलवंत सिंह ने करवाया था, जो गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित हैII
रामनगर किला
बनारस में स्थित इस्कॉन मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। यह दुर्गाकुंड रोड पर दुर्गा कुंड थाने के पास स्थित हैI
इस्कॉन मंदिर
इस पर सवारी करके आप बनारस की सभी 84 घाटों को दोनों ओर से अर्धवृत्त के रूप में करीब से देख सकते हैं।
अलकनंदा क्रूज
निक्की मिश्रा