निक्की कुमारी
lifestyle
कुछ पौधे लगाकर आप अपनी बालकनी को क्लासी और Aesthetic लुक दे सकते हैं। आज हम आपको बालकनी सजाने के कुछ ऐसे ही आसान आइडियाज देंगे। आइए जानें पौधों से बालकनी को कैसे सजाना चाहिए?
अगर आपको सफेद रंग से प्यार है और शांति के पल अपनी बालकनी में बिताना चाहते हैं, तो इस तरह से सफेद फूलों वाले प्लांट्स लगाएं। इसके साथ सफेद फर्नीचर लगाकर आप लुक में चार-चांद लगा सकते हैं।
व्हाइट थीम फ्लावर
अगर आपको भी रंग-बिरंंगे फूल पसंद हैं, तो अपनी बालकनी में तरह-तरह के फूल लगाएं। इससे आपकी बालकनी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसे देखकर आपका मन भी खुशहाल बना रहेगा।
कलरफुल फूलों से सजाएं
अगर आप एक गार्डनिंग लवर हैं, तो इस शौक के साथ आप अपनी बालकनी को भी एक नया लुक दे सकते हैं। ऐसे में अलग-अलग तरह के वेजिटेबल प्लांट्स आपको लगाने चाहिए।
वेजिटेबल प्लांट्स लगाएं
आजकल हैंगिंग प्लांट्स काफी ट्रेंड में हैं। अगर आपकी बालकनी छोटी है, तो आप उसमें हैंगिंग प्लांट्स सजा सकते हैं। ऐसे में आप पत्तों और फूलों वाले हैंगिंग प्लांट्स ले सकते हैं।
हैंगिंग प्लांट्स लगाएं
अगर आप रात के खाली समय में बालकनी में डिनर करना पसंद करते हैं, तो ऐसे में आप इंडोर प्लाट्ंस के साथ लाइट्स लगाकर बालकनी को क्लासी और रॉयल लुक दे सकते हैं। इससे आपका पूरा घर ही बहुत प्यारा दिखेगा।
प्लांट्स विद लाइट्स
आपकी बालकनी के फ्लोर के साथ-साथ आप छत को भी प्लांट्स के भरना चाहते हैं, तो आपको इस डेकोरेशन आइडिया से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। इसमें आप प्लांट्स के साथ-साथ तरह-तरह की एक्सेसरिज भी लगा सकते हैं।
हैंगिंग प्लांट्स विद डेकोरेशन आइट्म्स
गुलाब की खुशबू से आप अपना मूड फ्रेश करना चाहते हैं, तो आपको बालकनी में गुलाब के तरह-तरह के फूल लगाने चाहिए। इससे कम ही पैसों में आपका घर बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
गुलाब से सजाएं बालकनी
निक्की कुमारी
Safety Pins से फट जाती है साड़ी? इन तरीकों से बचाएं: Safety Pins Hacks