निक्की कुमारी

Beauty Tips

बादाम से बनाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा ग्लो: Dadi ke Nuskhe

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर बादाम स्किन के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इससे बने फेस पैक लगाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। आइए जानें-

सबसे पहले बादाम को रातभर भिगोने के लिए रख दें। अगले दिन इन भीगे हुए बादामों को पीसकर दही में मिलाएं और साफ चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। इससे दाग कम होंगे। 

बादम और दही 

फेस पैक बनाने के लिए बादाम को कूटकर उसमें नींबू का रस मिला लें। इस फेस पैक से स्किन पर जमे दाग-धब्बे और टैनिंग हल्की होने लगती है और मैल भी निकल जाता है। 

बादाम और नींबू

भीगे हुए बादामों का पतला पेस्ट बना लें। इसमें दूध और पिसा हुआ ओटमील डालकर फेस मास्क तैयार करें। इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। 

बादाम और ओट्स

पिसे हुए बादाम में ऑलिव ऑयल और दही मिला लें। 10-15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद फेस पैक धोकर हटा लें। ये एक एंटी-एंजिग फेस पैक है। इससे झुर्रियां कम होंगी। 

ऑलिव ऑयल और बादाम

इसमें एलोवेरा जेल, कद्दूकस किया खीरा, हल्दी और पैक बनाने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल करें। तैयार फेसपैक को 25 मिनट के लिए चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर रखें। 

एलोवेरा जेल और बादाम

चेहरे पर एक नेचुरल निखार लाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप बादाम और दूध को पीसकर उसका फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसे फेस पर 20 मिनट के लिए अप्लाई करें। 

बादाम और दूध 

निक्की कुमारी

Dadi ke Nuskhe: गुलाब के फूलों से बनाएं फेस पैक, चेहरे पर आएगा ग्लो