स्वाति कुमारी
अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड जगत से लेकर उद्योग जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इन सभी ने इस खास दिन के लिए एथनिक आउटफिट पहना था।
इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कटरीना कैफ गोल्डन सिल्क साड़ी और बोट नेक ब्लाउज़ में नजर आईं। खुले बाल और न्यूड मेकअप से उन्होंने लुक पूरा किया था।
रणबीर कपूर सफेद धोती कुर्ता और शॉल में नजर आए तो आलिया सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। साड़ी के बॉर्डर में रामायण की कहानी से जुड़े दृश्यों को एंब्रॉयडरी के जरिए दर्शाया गया है।
विक्की कौशल इस समारोह में व्हाइट कलर के सिल्क कुर्ता और पजामा में नजर आएं। आउटफिट के बॉर्डर पर रेशमी धागों से बुनाई की गई है, जो देखने में अच्छा लग रहा है।
माधुरी दीक्षित ने इस मौके पर गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहन रखी थी। उन्होंने बालों को बन लुक दिया था। वहीं, उनके पति मैरुन कलर के कुर्ता पजामा में नजर आएं।
अमिताभ बच्चन भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे। वो दोनों सफेद रंग के कुर्ता पायजामा और शॉल में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
रणदीप हुड्डा ने कुर्ता- पजामा के साथ कढ़ाईदार शॉल पहना है, जबकि लिन रेड और गोल्डन रंग की साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मिडिल पार्टिंग के साथ बालों में ब्रेड बनाया है।
नीता अंबानी ने इस समारोह में रेड कलर के एंब्रॉयड्रेड बांधनी साड़ी के साथ पर्ल वर्क एक्सेसरीज कैरी किया है। जबकि मुकेश अंबानी व्हाइट कलर के कुर्ता में नज़र आ रहे है।
इस फोटो में कंगना रनौत ने सफेद एंब्रॉयडरी वाले साड़ी के साथ रेड शॉल कैरी किया है। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी और बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
स्वाति कुमारी