प्रियंका शर्मा
आप अपने पैरों के आकार से अपने व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं। इसे फुट शेप पर्सनैलिटी टेस्ट कहते है।
रोमन फुट
अगर आपके पैर की दूसरी और तीसरी उंगली अंगुठे के बराबर है तो ये रोमन फुट है।
ऐसे लोग स्वभाव से मिलनसार, सामाजिक, फ्रेंडली, नेटवर्किंग में अच्छे, साहसी और नए अनुभवों के लिए खुले हुए होते हैं।
स्क्वायर फुट
आपके पैर की सभी उंगलियां अगूंठे के बराबर है तो ये स्क्वायर फुट है।
ऐसे लोग स्वभाव से व्यावहारिक, प्रैक्टिकल, धैर्यवान, लॉजिकल होते हैं।
ग्रीक फुट
अगर आपके पैर की दूसरी उंगली पैर के अंगूठे से बड़ी है तो आपका पैर ग्रीक फुट है।
ग्रीक फुट वाले लोग स्वभाव से क्रिएटिव, आत्मनिर्भर, दयालु, लोगों के प्रति सहानुभूति रखने वाले होते हैं।
इजिप्शियन फुट
अगर आपके पैर का अंगूठा सबसे लंबा है और आगे की उंगलियां 45 डिग्री की स्लाइ़ड में है तो आपका पैर इजिप्शियन फुट है।
ये लोग स्वभाव से जिद्दी, आत्मनिर्भर, दूसरों को प्रेरित करने वाले, स्वभाव से रिजर्व, दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले होते हैं।