'एनिमल' की सक्सेस पार्टी में आलिया भट्ट ने लूटी महफिल

FASHION

स्वाति कुमारी

 आलिया भट्ट ब्लू हॉल्टर नेकलाइन वाले मिडी ड्रेस में हॉट लग रही हैं। ग्लोइंग मेकअप और ड्रॉप डाउन इयरिंग्स से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

ब्लैक टर्टल नेक गाउन में तृप्ति डिमरी बेहद हॉट लग रही हैं। गोल्डन टच मेकअप के साथ फ्रीजी हेयर स्टाइल लुक को परफेक्ट बना रहा है।

एनिमल फिल्म के सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर ने ब्लैक कलर के सूट को वेलवेट ब्लेजर और ट्रांसपेरेंट शेड्स के साथ स्टाइल किया है। 

विद्या बालन ने ब्लैक शिमर रैप अराउंड ड्रेस को बूट्स के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट में फुल स्लीव्स और थाई स्लिट की डिटेलिंग है।

ड्रॉप डाउन स्लीव्स वाले ब्लैक ड्रेस में 'एनिमल' फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। न्यूड बेस मेकअप लुक को निखार रहा है।

बॉबी देओल ने व्हाइट वेस्ट कोट को ब्लैक फॉर्मल पैंट के साथ पेयर किया है। इस आउटफिट में वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

मानुषी छिल्लर ने ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ डायमंड नेकपीस पहना है। ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

इस फोटो में रकुल प्रीत सिंह ने कैप स्टाइल व्हाइट मिडी ड्रेस पहना है। ग्लॉसी बेस मेकअप के साथ उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है।

संदीप रेड्डी वांगा मैरून कलर के सिल्क कुर्ते और पजामे में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने ब्लैक शूज़ और सनग्लासेस से लुक कंप्लीट किया है।

ब्लैक कॉर्सेट टॉप और मैचिंग स्कर्ट में तमन्ना भाटिया की अदाएं देखने लायक है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

जाह्नवी कपूर के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी