निक्की कुमारी

Beauty Tips

एथनिक आउटफिट के साथ ट्राई करें आलिया के ये टॉप 7 मेकअप लुक्स: Alia Makeup 

इस फेस्टिव सीजन में अगर सबसे अलग दिखने की चाहत है, तो आपके लिए आलिया का ये पीची मेकअप बेस्ट रहेगा। इसमें आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।

पीची मेकअप

एक ग्लिटरी बेस के साथ सिंपल मेकअप त्यौहारों  के इस सीजन में आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकता है। इसे आपको साड़ी के साथ ट्राई करना चाहिए।

ग्लिटरी बेस मेकअप

अगर आपको अपने मेकअप को बिल्कुल नेचुरल रखना है, तो आप आलिया के इस नोमेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये काफी आसान भी है।

नोमेकअप लुक

आप भी एक आई मेकअप लवर हैं, तो आपके लिए आलिया का ये मेकअप बेस्ट रहेगा। एक खूबसूरत बेस के साथ ग्लिटरी आई और न्यूड लिपस्टिक लुक को कमाल का बना देंगे। 

ग्लिटर आई मेकअप

चेहरे पर एक ग्लोइंग और बेदाग निखार चाहती हैं, तो आपको इस ग्लॉसी मेकअप लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। एथनिक के साथ ये शानदार लगेगा। 

ग्लॉसी मेकअप

एक बोल्ड बेस और न्यूड लिप के साथ इस तरह का न्यूड मेकअप इस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट रहेगा। इस मेकअप को आप दिन में भी ट्राई कर सकती हैं। 

न्यूड मेकअप लुक

त्योहारों के इस सीजन में अपने सादगी भरे अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करना चाहती हैं, तो आलिया का ये सिंपल और सटल मेकअप लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। 

सटल मेकअप लुक

निक्की कुमारी

फेस्टिव सीजन में सोनम कपूर की ये ईयरिंग्स पहनकर दिखेंगी झकास: Sonam Earrings