Makeup:  फेस्टिवल में परफेक्ट लुक के लिए ट्राई करें नागिन फेम अदा खान के ट्रेंडी मेकअप

प्रतिमा सिंह

_____   

अदा खान टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं। वह अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। 

इस फेस्टिव सीजन में अदा खान के मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी सबसे खूबसूरत और आकर्षक नजर आ सकती हैं।

नेचुरल और मिनिमल के लिए लिप्स का मेकअप न्यूड ही रखे। इस लुक के लिए अपनी स्किन टोन से एक टोन लाइट बेस लगाएं।

        नैचुरल लुक

इस लुक के लिए आप वाटरप्रूफ फाउंडेशन अप्लाई करें। चीक्स पर ब्लशर लगाते हुए  हाईलाइटर या फिर ब्रोंज़र अप्लाई करें

         विंटेज लुक

इसके लिए पिंक या कोरल पैलेट से आई शैडो और ब्लश चुनें। वहीं ब्राउन लाइनर और न्यूड लिप्स से अपना मेकअप कंप्लीट करें

      सॉफ्ट ग्लैम मेकअप

इस तरह के बोल्ड मेअकप लुक से आपको कॉन्फिडेंस मिलता है। ऐसे मेकअप के साथ आप आउफिट का भी खास ख्याल रखें।

     बोल्ड मेकअप लुक

एक्ट्रेस ने बेस मेकअप को ग्लॉसी रखा है। परफेक्ट लुक के लिए आप लिप ग्लॉस का कलर अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें।

    ग्लॉसी मेकअप लुक

Makeup Tip परफेक्ट फेस्टिव मेकअप लुक पाने के लिए टीना दत्ता से लें इंस्पिरेशन

प्रतिमा सिंह