मधु गोयल
Fashion
आमना शरीफ को उनके लोकप्रिय टीवी शो कहीं तो होगा के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। आमना के इंस्पायरिंग आउटफिट्स कैरी करके आप भी हॉट दिखेंगी।
इस पीले रंग की कोल्ड-शोल्डर फिगर-हगिंग ड्रेस में आमना बेहद हॉट लग रही हैं। अपनी गर्ल गैंग के साथ दिन बिताने के लिए ये एक आइडल आउटफिट है।
कोल्ड-शोल्डर ड्रेस
इस मिडी ड्रेस में आमना शरीफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने हॉलिडे आउटफिट के लिए आप भी एक्ट्रेस से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। उनका ये लुक कमाल का है।
मिडी ड्रेस
थाई-हाई स्लिट वाली इस सिल्वर ऑफ-शोल्डर ड्रेस में आमना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नाइट पार्टी के लिए बोल्ड आउटफिट आइडिया के लिए आप एक्ट्रेस से इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
सिल्वर ड्रेस
प्लंजिंग नेकलाइन वाली इस मिनी ड्रेस में आमना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पार्टी में शामिल होने के लिए उनका ये आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट है। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस
आमना इस नारंगी साटन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने बहुत ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। इसे पहनने के बाद आप भी कमाल की दिख सकती हैं।
ऑरेंज ड्रेस
फ्रंट रफ़ल्स वाली इस सुंदर गुलाबी ऑफ-शोल्डर ड्रेस में आमना अपने अंदर की बार्बी को शो कर रही हैं। इस क्यूट सी ड्रेस में एक्ट्रेस को देखकर कोई भी फिदा हो जाए।
पिंक रफल आउटफिट
मधु गोयल
रवीना टंडन की बेटी राशा जैसा स्मज्ड आई मेकअप ऐसे करें: Smudged Kohl Eye