ये 7 खुशबूदार पौधे लगाने से महक उठेगा आपका घर-आंगन
GREHLAKSHMI
घर के अंदर हो या गार्डन में, खुश्बूदार फूलों से मूड आपका बहुत अच्छा हो जाता है।
घर में सुगंधित फूल वाले पौधे लगाने से रूम फ्रेशनर की जरूरत नहीं होती है।
ये सुगंधित फूल वाले पौधे गार्डन में लगे हों, तो कई घरों में महकाते हैं।
चलिए जानते हैं कि आप कौन से खुश्बूदार फूलों के पौधे लगा सकते हैं।
आप रजनीगंधा को मार्च-अप्रैल में लगा सकते हैं। ये घर को महकाएगा।
रजनीगंधा
जैस्मिन तो वैसे भी परफ्यूम बनाने में बहुत इस्तेमाल होता है।
जैस्मिन
गार्डेनिया एक सदाबहार पौधा है जिसपर 12 महीने फूल खिलते हैं।
गार्डेनिया
इसकी सुगंध से मानसिक शांति मिलती है। इसे आप घर के अंदर ज़रूर लगाएं।
पीस लिली
बेगोनिया बहुत जल्दी ग्रो होने वाला पौधा है।
बेगोनिया
ये बेहद आकर्षक सुगंधित फूलों में से एक है।
चम्पा
खुश्बूदार ऑकिड लंबे समय तक खिले रहते हैं।
ऑर्किड
CELEBRITY:
महाराष्ट्रीयन लुक में छा गई टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई
GREHLAKSHMI