BEAUTY
आपके पास रिमूवर नहीं है?
5 तरीकों से हटाएं नेल पॉलिश
GREHLAKSHMI
जब नाखून साफ, सुदंर और आकार में होते हैं और उन पर नेल पॉलिश लगाई जाती है, तो खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।
यूं तो घर में नेल पेंट रिमूवर रहता भी है लेकिन कभी ऐसा हो कि रिमूवर नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है।
बिना रिमूवर भी आप नेल पॉलिश रिमूव कर सकते हैं।
यहां ऐसे 5 तरीके बताए गए हैं जिसे बिना रिमूवर नेल पॉलिश छुड़ा सकते हैं।
नाखून पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट डालकर टूथब्रश को गिला करके
1-2 मिनट के लिए रगड़ें। बड़ी आसानी से नेल पेंट निकलेगा।
1. टूथपेस्ट
नाखून पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट डालकर टूथब्रश को गिला करके
1-2 मिनट के लिए रगड़ें। बड़ी आसानी से नेल पेंट निकलेगा।
2.
सिरका और नीबू का रस
नाखूनों पर सैनिटाइजर डालकर कुछ देर रगड़ लें। एक बार में न निकाले, तो एक से दो बार और कर लें।
3.
हैंड सैनिटाइजर
कॉटन में परफ्यूम लगाएं और नाखूनों पर रब करें। कुछ देर में नेल पॉलिश छूट जाएगी।
4. परफ्यूम
टॉपकोट लगाएं और ड्राई होने से पहले कॉटन से तुरंत वाइप करें। नेल पेंट साफ हो जाएंगे।
5. नेल पॉलिश का
टॉप कोट
देखा आपने कितना आसान है ना बिना रिमूवर नेल पेंट निकालना..आप भी ट्राई कीजिए।
Dior Fashion Gala 2023:
वेस्टर्न ड्रेस पर देसी ज्वेलरी पहनकर पहुंची सोनम कपूर
GREHLAKSHMI
©Instagram/
sonamkapoor