प्रतिमा सिंह
कहते हैं कि 11:11 नंबर को देखने के बाद यदि आप कोई विश मांगते हैं तो यूनिवर्स इसे पूरा करने में लग जाता है।
जब भी आपको यह अंक दिखाई दे तो आपके जीवन में आपको नई दिशाओं की तरफ का रास्ता दिखाता है।
न्यूमैरोलॉजी के अनुसार अगर आप इस समय ईश्वर से प्रार्थना करें तो ईश्वर आपकी प्रार्थना कभी नहीं ठुकराते हैं।
अंक शास्त्र के अनुसार 11 अंक यह इमानदारी ,धैर्यता ,आध्यात्मिकता और संवेदनशीलता का प्रतीक माना जाता है।
नए रिश्ते शुरुआत होने के चांसेस होते हैं। 11:11 देखने पर करियर में भी कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं।
एंजल नंबर उन्हीं लोगों के लिए लकी होते हैं, जो इन पर विश्वास करके पूरी शिद्दत से सपनों को पूरा करने की मांग करते हैं।
11 11 की तरह ही और भी एंजल नंबर्स होते हैं जैसे 00:00, 22:22 इत्यादि । जिंदगी में इन नंबर्स का बहुत बड़ा रोल होता है।
प्रतिमा सिंह