अच्छी नींद लेना भला किसे पसंद नहीं होता है और जब हम सोने के लिए अपने बिस्तर पर जाते हैं तब थकान के बावजूद तुरंत गहरी नींद नहीं आती है । ऐसे में कुछ लोग किताबें पढ़ते हैं , कुछ लोग कोई मूवी देखते हैं तो कुछ किसी बात को सोचने समझने में अपना समय लगाते हैं। ऐसा ही कुछ होता है महिलाओं के साथ। महिलाऐं सोने से पहले कुछ बातें ज़रूर सोचती हैं।