Posted inहोम

Cleaning Hacks: घर में आती है बहुत ज्यादा धूल तो ये हैक्स करेंगे सफाई में मदद

रोज़ाना नियमित साफ सफाई के बावजूद भी घर के कोनों में हर वक्त धूल मिट्टी नज़र आती है। कारण खिड़की दरवाज़ों का खुले रहना। ऐसे में अगर आपके घर के आस.पास कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है तो शाम होने तक घर के अधिकतर सामान पर धूल और मिट्टी कर परत जमने लग जाती है।