अधिकतर हम सबके दिन की शुरुआत ,चाहे,ग्रीन टी,ब्लैक टी,या दूधवाली गर्मागर्म चाय के साथ ही होती है.चाय बनाने के बाद हम इस्तेमाल की गई चाय की पत्ती,या टी बैग्स अक्सर ड़स्टबिन में फेंक देते हैं.बहुत कम लोग जानते होंगे कि,ये इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती भी हमारी सेहत के साथ साथ ,घरेलू कामों में भी आसानी से लायी जा सकती है.