जी हां, आप भले ही कितने भी बड़े हो जाए पर आपके टीचर्स की बताई गई सीख आपके साथ हमेशा रहती है। स्कूल के वो टीचर्स आपको जीवन भर याद रह जाते हैं, जिन्होने आपकी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में मदद की हो। स्कूल के ऐसे कई टीचर्स होंगे, जिनके प्रति आपके मन में खास

श्रद्धा रही हो, पर अब आप जीवन में इतने आगे बढ़ गएं हैं, कि उन्हें याद करने और उनका अभिवादन के लिए समय ही नहीं मिलता है। खैर कोई बात नहीं, आज शिक्षक दिवस के मौके पर अपने प्रिय को शिक्षक को संदेश भेजकर अपने मन की ये कसक दूर कर लीजिए। आज हम आपके लिए टीचर्स डे के लिए ऐसे ही कुछ खास संदेश लेकर आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं शिक्षक दिवस के इन खास संदेश पर…

गुरू का ज्ञान जीवन में, सूर्य के प्रकाश के समान होता है, जो कि आपको जीवन के अज्ञान के अंधेरे से बचाता है। इसलिए अपने प्रिय शिक्षक को इस संदेश के जरिए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

शिक्षक हमारे जीवन का मार्गदशन करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं, ऐसे में आप शिक्षक दिवस के खास मौके पर इन संदेश के साथ उनके प्रति अपनी भावनाएं और कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं।

गुरू का उपकार तो वैसे कोई भी चुका नहीं सकता, पर आप उनके प्रति इस संदेश के जरिए कृतज्ञता जरूर व्यक्त कर सकते हैं।

जी हां, शिक्षक को माता-पिता से भी श्रेष्ठ माना गया है, इसलिए ऐसे शिक्षको के लिए ये संदेश है।

गुरू के दिए गए ज्ञान के जरिए हम जीवन के कठीन पथ पर चल पाते हैं, इसलिए उन्हें ये संदेश जरूर भेजें।

ये भी पढ़ें-

चिड़िया की उम्मीदों से भरी उड़ान

फ्रेंडशिप डे, एक ख़ास दिन दोस्ती के नाम

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।