मेरे बेटे को पानी पूरी बहुत पसंद है: Hindi Story
Mere Bete ko Paani Puri Bohat Pasand Hain

Hindi Story: यह तब की बात है जब मेरा बेटा छोटा था। उसको उस समय पानी पूरी बहुत ज्यादा पसंद थी। लेकिन पानी पूरी से उसका गला बहुत जल्दी खराब हो जाता था इसलिए मैं उसको ज्यादा नहीं देती थी। जब वह खाने को बोलता था तो मैं बोलती थी पैसे खत्म हो गए हैं। हम लोग एक पार्टी मैं गए थे और मैं वहां पर दोस्तों के साथ बैठी हुई थी तभी मेरा बेटा भागता हुआ आया और बोला मम्मी यहां पर गोलगप्पे फ्री में मिल रहे हैं और अंकल पैसे भी नहीं मांग रहे हैं, जल्दी चलो नहीं तो सब खत्म हो जाएंगे।

मेरी सभी सहेलियां ये सुनकर हंसने लगी और मैं शर्म से लाल हो गई।

यह भी देखे-जब देवर जी ने किया ब्लैकमेल-हाय मैं शर्म से लाल हुई