मां को किस कर दो—हाय मैं शर्म से लाल हो गई
Maa ko Kiss Kar Do

Hindi Funny Kahani: मैं आज भी उस बात को सोच कर लाल हो जाती हूं! मेरा बेटा जब सात -आठ का था, मैं जब भी उसे डांट लगाती या कहती तुमने शरारत की है अब आपसे बात नहीं करुँगी, फिर वह मुझे बहुत मनाने की कोशिश करता और मुझे तब अपने बेटे पर और ज्यादा प्यार आता, फिर भी मैं बात नहीं करती जान बूझ कर, फिर वो मुझे आकर हग करता और किस करता ढेर सारी पपपी देता मैं भी तब बहुत प्यार करती।
एक दिन मेरे और मेरे पति के बीच कहासुनी हो गयी , मैंने बातचीत बंद कर दिया उस दिन हमारे घर कुछ मेहमान आए थे। मेरे पतिदेव ने हसीं मजाक में मेहमान से कहा आज हमारी बातचीत नहीं हो रहीं, आज मेरा खाना पीना बंद!! मेरा सात साल का बेटा उनकी बातों को सुनकर बोला डैडी आप माँ को हग और किस दे दो वो मान जाएंगी, फिर वो आपको प्यार करेंगी और बात भी करेंगी । उसकी बात सुनकर सभी मेहमान हँसने लगे और मैं शर्म से लाल हो गयी। आज भी वो बात याद आती है और मैं सोच कर शर्म से लाल हो जाती हूँ !!

यह भी देखे-जब देवर जी ने किया ब्लैकमेल-हाय मैं शर्म से लाल हुई