मेहंदी से लेकर कॉकटेल के लिए हेयरस्टाइल: Hairstyle for Wedding
Hairstyle for Wedding

Hairstyle for Wedding: शादी हर लड़की के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दौरान होने वाली रस्मों के हिसाब से वे ड्रेस खरीदती हैं, लेकिन सिर्फ ड्रेस ही नहीं आपका हेयरस्टाइल खास होना चाहिए। इसलिए हम हर फंक्शन के हिसाब से हेयरस्टाइल लेकर आएं हैं, जो आपको सेलिब्रिटी लुक देगा।

Also read : पार्टी में ट्राय करें जल्दी बनने वाले ये हेयर स्टाइल: Quick Hairstyle

पर्ल बीड्स हेयरस्टाइल

छोटे-बड़े पर्ल बीड्स वाला ये ब्राइडल हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। साथ ही सफेद फूलों वाला गजरा इस हेयरस्टाइल को और खूबसूरत बना रहा है।

रॉयल बन

Hairstyle for Wedding
Royal Bun

अगर आप शादी के दिन खुद को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल को चुनना गलत नहीं होगा। इसमें लगे फूलों को आप अपनी पसंद के हिसाब से लगवा सकती हैं।

कर्ल हेयर विद एक्सेसरीज

ये हेयरस्टाइल आपकी कॉकटेल पार्टी के गाउन के साथ खूब जमेगा। इसमें लगी बो एक्सेसरीज हेयरस्टाइल को कूल लुक दे रही है।

कर्ल विद हाफ बन हेयरस्टाइल

Curls with Half Bun Hairstyle
Curls with Half Bun Hairstyle

अगर आप अपनी कॉकटेल पार्टी में कुछ हल्का पहन रही हैं तो इस हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं।

कर्ल विद फ्लावर

हल्दी के दिन ये हेयरस्टाइल आपके लुक को और खूबसूरत बना देगा। इसमें आगे से फ्रेंच स्टाइल करते हुए बालों को फूलों से सजाया गया है।

गजरा स्टाइल जूड़ा पिन

Hairstyle for Wedding
Gajra Style Juda Pin Hairstyle for Wedding

इसमें एक सिंपल जूड़े को पर्ल और बीड्स से बने गजरा स्टाइल जूड़ा पिन से सजाया गया है, जो आपकी रिसेप्शन पार्टी के लिए अच्छा हेयर स्टाइल है।

फ्लावर बन

अगर आप रिसेप्शन में लहंगा पहन रही हैं तो ये फ्लावर बन सबसे अच्छा रहेगा। इसमें आप सिर्फ गुलाब के फूल या तरह-तरह के फूल चुन सकती हैं।

ब्रेडेड स्टाइल पोनीटेल

Braided Style Ponytail
Braided Style Ponytail

ये हेयरस्टाइल अब तक का सबसे ट्रेंडी हेयर स्टाइल है। फ्लावर एक्सेसरीज से सजाया गया ये स्टाइल मेहंदी फंक्शन के लिए अच्छा है।