स्वाति कुमारी
करिश्मा कपूर ने ग्रीन अंगरखा सूट को एंब्रॉयड्रेड दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आउटफिट पर गोल्डन पैच वर्क की डिटेलिंग है।
अदिति ने व्हाइट फ्लावर प्रिंटेड अनारकली सूट पहना है जिसमें वह बेहद हसीं लग रही हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।
रेड डीप नेक अनारकली सूट के साथ अदिति ने गोल्डन चोकर और मैचिंग झुमका पहना है। इस आउटफिट में वह गॉर्जियस लग रही हैं।
अदिति के ग्रीन शरारा सूट में जरदोजी वर्क की डिटेलिंग है। साइड पार्टिंग ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने कानों में बड़े झुमके पहने हुए है।
वी नेकलाइन वाले ब्रोकेड सिल्क कुर्ते को अदिति ने मैचिंग शरारा के साथ पहना है जिसमें उनका देसी लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है।
अदिति ने सिल्क और ऑर्गेंजा फैब्रिक के कलीघेर वाले अनारकली सूट को पहना है, जिसमें राजस्थानी पैटर्न के साथ फ्लावर एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है।
स्ट्रेट फिटिंग और स्ट्रेपी स्लीव्स वाले चूड़ीदार सूट को अदिति ने स्लीक हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया है।
अदिति ऑरेंज कलर के जरदोजी वर्क वाले अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।
पिंक कलर के शरारा सूट में अदिति गॉर्जियस डीवा लग रही हैं। खुले बाल और ऑक्सीडाइज्ड झुमकों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
सिल्क मैटेरियल के मोटिफ वाले फुल स्लीव्स अनारकली सूट में अदिति का देसी लुक मस्त है। बिंदी, झुमके और मिनिमल मेकअप से लुक निखर रहा है।
स्वाति कुमारी