निक्की मिश्रा

Mehndi Design 

 सावन में हाथों पर लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

सावन में आप शिव को प्रिय डमरू का डिजाइन अपने हाथों पर बना सकते हैं। दूसरे हाथ में केदारनाथ का मंदिर आपके डिजाइन को पूरा करेगा। 

सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है। ऐसे में इस मौके पर आप शिव की पूजा करते हुए मेहंदी डिजाइन बनाकर अपनी श्रृद्धा व्यक्त कर सकते हैं। 

सावन में शिव के साथ-साथ पार्वती की पूजा की जाती है। ऐसे में आप शिव-पार्वती के जोड़े के डिज़ाइन वाली मेहंदी भी बना सकते हैं।

बारीकी से बने फूलों के डिज़ाइन वाली मेहंदी हाथों पर काफी अच्छी लग सकती है। इसके साथ आप फूल, मोर, पत्तियों के डिज़ाइन भी शामिल कर सकती हैं।

 कुछ आसान मेहंदी डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो शिवलिंग का यह मेहंदी डिजाइन ट्राई करें। आप इससे अपने हाथों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।

सावन में झूला-झूलने की परंपरा है। ऐसे में एक बार इस तरह के डिजाइन को भी आप अपने हाथों में ट्राई करें। साथ में कुछ फूल-पत्तियां भी डिजाइन करें।

वेडिंग सीजन में लगाएं  ये खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन 

Mehndi Designs 

निक्की मिश्रा