प्रतिमा सिंह

जानें चेहरे पर मॉइस्चराइजर, टोनर, सीरम और सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका  

          Makeup

लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में जान लेते हैं और खरीद भी लेते हैं। हालांकि इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि आखिर उनका सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। 

ज्यादातर लड़कियों को इस बात के बारे में जानकारी नहीं होती है कि कब मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। सनस्क्रीन और सीरम के पहले या बाद में क्या लगाना चाहिए। 

अगर आप भी इन सवालों को लेकर असमंजस में है तो आज हम आपके लिए इन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताएंगे।

एक्सपर्ट्स हमेशा मॉइश्चराइजर लगाने से पहले चेहरे पर नॉन मिनरल सनस्क्रीन लगाने की सलाह देते हैं। ये सनस्क्रीन धूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्किन में ऑब्जर्व होती है। 

सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड क्लींजर से साफ सुथरा करें और इसके बाद चेहरे पर टोनर या एसेंस का उपयोग कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को हाइड्रे़टेड रखे।

इन दोनों को स्कीप करके सिर्फ सीरम भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। फेस सीरम को इस्तेमाल करने से पहले हमेशा इसे हिलाकर ही अप्लाई करें।

अब बारी आती है सनस्क्रीन की, जो आपकी चेहरे की लास्ट लेयर होनी चाहिए। लेकिन अगर आप मेकअप करना चाहती हैं तो हमेशा इस स्टेप के बाद ही मेकअप अप्लाई करें।

Makeup: ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन मेकअप गाइड

प्रतिमा सिंह