Pinki Nayak
8 जीबी रैम 128 जीबी रोम वाले इस ओएस एंड्रॉयड वन प्लस के टैब में 8000 mAh की बड़ी बैटरी है, जो लम्बे समय तक काम करती है। इसकी लो ब्लू लाइट TÜV रीनलैंड प्रमाणित है।
10W यूएसबी टाइप सी चार्जिंग के साथ 8000 एमएएच बैटरी वाले इस रेडमी टैब में 8 एमपी प्राइमरी कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम है।
सैमसंग के इस टैब में 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम और एंड्रॉइड बैक कैमरा 8MP है। इसका डिस्प्ले साइज़ 22.05 cm है। स्ट्रीमिंग और ऑफिस काम के लिए ये टैब एक अच्छा विकल्प है।
5000 mAh की बैटरी वाले लेनोवो के इस टैब में 8 एमपी प्राइमरी कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है जो बेहतर फोटो लेता है। इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी रोम और इसका डिस्प्ले टाइप एचडी है।
इस रियलमी टैब में 10.95 इंच का डिस्प्ले, 13 MP प्राइमरी कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 8340 mAh है, जो लम्बे समय तक चलती है। इसमें 4 GB रैम और 64 GB रोम है।
मोटरला के इस टैब में 6.92 सेमी 10.6 2k Ips एलसीडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है जो एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है।
10.1 इंच की डिस्प्ले वाला ये आई कॉल 4G डुअल सिम कॉलिंग टैबलेट 4 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 256GB एक्सपेंडेबल मेमोरी है।
26.31 सेंटीमीटर डिस्प्ले वाला नोकिआ का ये टैबलेट लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड है, जो आपकी आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसकी 8200mAh की बैटरी लम्बे समय तक चलती है।
इस लावा टैब में 3 GB रैम और 32 GB रोम है। इसका 10 इंच का एचडी डिस्प्ले आपके वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाता है। इसमें 5 MP प्राइमरी कैमरा और 2 MP फ्रंट कैमरा है।
128 जीबी रोम वाले हॉनर के इस टैब में 128GB स्टोरेज आता है। इसमें हाई-रेज़ऑडियो तकनीक है जो 6 सिनेमैटिक सराउंड स्पीकर क्रिस्टल क्लियर ऑडियो देता है। इसकी बैटरी 7250 mAh की है।