प्रतिमा सिंह

इन 7 स्टेप में घर बैठे करें पार्लर जैसा मैनीक्योर 

         Beauty Tips

सबसे पहले अपने नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को हटाएं। नेल पॉलिश रिमूव करने के लिए नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर और कॉटन पैड का यूज करें। 

       स्टेप 1- नेल पॉलिश हटाएं

अपने नाखूनों को काटने के लिए नेल क्लिपर का इस्तेमाल करें। लेकिन उन्हें बहुत छोटा न काटें। शेप देने के लिए नेल फाइल का इस्तेमाल करें।  

स्टेप 2-  नाखून काटें और फाइल करें 

एक बड़े कटोरे में गर्म भरकर इसमें बेबी शैम्पू या माइल्ड क्लींजर मिक्स करके अपने हाथों को 5 मिनट तक भिगोएं। नेल ब्रश नाखूनों को साफ करें। 

            नाखूनों को भिगोएं

अपने हाथों पर मॉइस्चराइजर से मसाज करें। अपनी उंगलियों और नाखूनों के आस-पास के एरिया पर खास ध्यान दें।  हाथों को   भिगो भी सकती हैं।

          मॉइस्चराइज़र लगाएं

नाखूनों पर ज़्यादा मॉइश्चराइज़र लगा है तो नेल पॉलिश उन पर नहीं चिपकेगी। कॉटन पैड से नाखूनों पर थोड़ा  नेल पॉलिश रिमूवर लगाकर पोंछ लें।

   स्टेप 5: नेल पॉलिश के लिए रेडी

बेस कोट के रूप में साफ नेल पॉलिश का यूज करें। नेल पेंट के रंग को हाइलाइट करने के लिए सफ़ेद नेल पेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।  

  स्टेप 6- एक पतला बेस कोट लगाएं

बेस कोट सूखने के बाद इसके ऊपर अपनी फेवरेट नेल पॉलिश की एक पतली परत अप्लाई करें। थोड़ी देर बाद नाखूनों पर दूसरा कोट भी लगा लें।  

        स्टेप 7: टॉप कोट लगाएं

Skin Care: ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट मानसून स्किन केयर रूटीन

प्रतिमा सिंह