प्रतिमा सिंह
अपने बालों में कंघी करें। इसके बाद साइड से बालों को ऊपर की ओर चढ़ाकर फ्लावर या स्टोन पिन लगा सकती हैं। अलग-अलग डिजाइन के हेयर पिंस आपको बड़ी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।
फिशटेल हेयरस्टाइल
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए अपने बालों में कंघी करें और पूरे बाल को पीछे ले जाकर नीचे जुड़ा बनाएं। यह हेयर स्टाइल ट्रेडीशनल वेयर के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी जबरदस्त लगते हैं।
लो बन हेयरस्टाइल
यह बड़ी ही जल्दी बनने वाली हेयर स्टाइल है। इसके लिए आपको आगे के बालों को कॉम्ब करके एक सॉफ्ट पफ बना लेना है। इसके बाद पीछे के बालों को इकट्ठा करके ऊपर की ओर पोनीटेल बना लेना है
पफ पोनीटेल हेयरस्टाइल
आउटफिट को बोल्ड लुक देने के लिए ये हेयर लुक ट्राई करें। इसको बनाने के लिए बालों में कंघी करें और साइड पार्टिंग करके दूसरी साइड हेयर पिंस लगाएं। इससे लुक बड़ा ही स्टाइलिश नजर आएगा।
साइड पार्टिंग ओपन हेयर लुक
इसे बनाने के लिए ना तो किसी रबर बैंड की जरूरत है और ना ही हेयर पिंस की। बल्कि इसके लिए आपको बॉब कट हेयर कट लेना है। इसके बाद अपने बालों को अच्छे से कंघी करने के बाद हल्का सा हेयर स्प्रे करें।
कर्ली बॉब हेयरस्टाइल
मेसी गजरा बन हेयरस्टाइल को बनाना भी काफी आसान है। इसके लिए अपने बालों में कंघी करें और एक सिंपल जुड़ा बनाएं, जिसे पिन्स के साथ सिक्योर कर लें और कुछ लटों को आगे की ओर निकाल दें।
मेसी गजरा बन
इसके लिए अपने बालों को कॉम्ब करके तीन पार्ट में डिवाइड करें और अंदर की ओर टाइटली ट्वीट करके बैक साइड की तरफ सिक्योर कर लें। आप इसमें शो क्लिप या फ्लावर भी लगाकर आकर्षक लुक पा सकती हैं।
वन साइड फोल्ड हेयरस्टाइल
प्रतिमा सिंह