निक्की कुमारी

Lifestyle

कम्युनिकेशन में बच्चे को बनाना है स्मार्ट? फॉलो करें ये 5 टिप्स: Parenting Tips

कॉन्फिडेंट बच्चे खुद के लिए निर्णय लेने में जरा भी देर नहीं लगाते। बच्चों के डेवलपमेंट में उनके पेरेंट्स का पूरा हाथ होता है। ऐसे में कुछ खास टिप्स से आप बच्चे के कम्युनिकेशन लेवल को बेहतर बना सकते हैं। 

किसी भी तरह की सफलता के पीछे हमारी पॉजिटिविटी का ही हाथ होता है। ऐसे में अपने बच्चों को हमेशा सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा दें। उसे हर काम में पॉजिटिव होकर आगे बढ़ने की सलाह दें। 

हमेशा पॉजिटिव रहें

बच्चा जितना ज्यादा सोच-समझकर सवाल करेगा, उसकी कम्युनिकेशन स्कील उतनी ही ज्यादा निखरकर आएगी। ऐसे में उसे जिज्ञासा के साथ सही और सटीक प्रश्न पूछना जरूर सिखाएं। 

सवाल पूछना सिखाएं

बच्चे के कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि माता-पिता उनसे सभी तरह के ट्रेंडिक और जरूरी मुद्दों पर बात करते रहें। इसके लिए जरूरी है उन्हें हर चीज की जानकारी दें और बातचीत करें। 

जानकारी देते रहें

अपनी बात किसी के आगे रखने से पहले सामने वाले की बात को पूरा सुनना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में उसे स्मार्ट बनाने के लिए अच्छा लिसनर बनने का महत्व भी जरूर बताएं। 

दूसरों को सुनना सीखें

साइकोलॉजी कहती है, जब आप किसी की आंखों में आंखे डालकर बात करते हैं, तो ज्यादा कॉन्फिडेंट लगते हैं। ऐसे में बच्चे को आई कांटेक्ट करते हुए बात करने का महत्व भी जरूर समझाएं। 

आंखें मिलाकर बात करना सिखाएं

किसी भी काम पर फोकस करना और फिर सफलता के लिए अभ्यास बच्चों को आत्मविश्वासी बनाने में मदद करता है और साथ ही निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है। इसलिए बच्चों को अभ्यास की आदत जरूर डालें।

अभ्यास सिखाएं

निक्की कुमारी

बॉडी को ठंडा कर देंगी किचन की ये 5 चीजें, गर्मी को होगी छुट्टी: Coolants From Kitchen