प्रतिमा सिंह

 आमना शरीफ के 7 ट्रेंडी साड़ी हेयर स्टाइलिंग आइडियाज 

     Trendy Hairstyle

ये हेयर स्टाइल काफी ट्रेंडी है और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगती है। आप भी इस तरह की हेयर स्टाइल को साड़ी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।

       मैसी वेवी हेयरस्टाइल

इस तरह की प्लेन एलिगेंट साड़ी के साथ आप बालों को स्ट्रेट करके मिड पार्टिशन लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। खुले बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।  

        मिड पार्टिशन लुक

इस हेयरस्टाइल को बनाना काफी आसान है। मिडिल पार्टीशन के साथ आप इस हेयरस्टाइल को साड़ी या किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।  

             सिंपल लो बन 

ये हेयर स्टाइल किसी भी साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट लुक देगा। सिंपल ब्रेड को एलिगेंट लुक देने के लिए लाल गुलाब या लिली के साथ हेयर स्टाइल कंप्लीट करें।

         ब्रेड  विद रेड रोज

इस लुक में आमना शरीफ ने खूबसूरत फ्लोरल बन स्टाइल किया है। आप भी एक्ट्रेस का ये खूबसूरत हेयर स्टाइल साड़ी के साथ जरूर ट्राई कर सकती हैं।

         फ्लोरल बन लुक 

साड़ी के साथ सेंटर पार्टीशन हमेशा अच्छा लगता है। ऐस में अगर आपके बाल सिल्की हैं तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए एकदम आसान और परफेक्ट साबित हो सकता है।

        सेंटर पार्टीशन लुक 

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे सिर्फ साड़ी में ही नहीं, बल्कि ऑफिस या आउटिंग के दौरान भी आसानी से बनाया जा सकता है। यह हमेशा ही एलिगेंट लुक देता है।

            साइड फ्रेंच ब्रेड 

प्रतिमा सिंह

Skin care tips: तुरंत बंद हो जाएंगे चेहरे के ओपन पोर्स