कश्मीर के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

Travel 

निक्की मिश्रा

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यह झेलम नदी के किनारे स्थित है, जिसकी वजह से यहां की प्राकृतिक खूबसूरती काफी मनमोहक है।

श्रीनगर

यह कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध झील है, जो श्रीधर पर्वत के तल पर स्थित हैI कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों को यह झील काफी ज्यादा आकर्षित करती हैI

डल झील

वैष्णो देवी त्रिकुटा पहाड़ियों पर समुद्र तल से लगभग 1560 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां हर साख करोड़ों की संख्या में तीर्थयात्री मां वैष्णों देवी का दर्शन के लिए जाते हैं।

वैष्णो देवी

गुलमर्ग बर्फ से ढकी और हरे-भरे खूबसूरत घाटियों से घिरा एक खूबसूरत स्थल है, जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। एडवेंचर के लिए यह काफी प्रसिद्ध है।

गुलमर्ग

भगवान शिव के भक्तों के लिए अमरनाथ एक पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। ऐसा माना जाता है यह वही गुफा है, जहां भगवान शिव ने पार्वती को जीवन और अनंत काल का रहस्य बताया थाI

अमरनाथ

अगर कश्मीर में जाकर आप एडवेंचर का आनंद लेना चाहते हैं, तो पटनीटॉप जरूर जाएं। यहां आपको स्कीइंग, ट्रेकिंग और  पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

पटनीटॉप

पहलगाम केसर के खेतों के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसके साथ ही यह खूबसूरत घाटियों से घिरा हुआ खूबसूरत हैI यहां आप ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।

पहलगाम

सोनमर्ग शांत झीलों और राजसी ग्लेशियरों से चारों ओर से घिरा हुआ हैI यह समुद्र तल से करीब 2800 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित खूबसूरत सा स्थल है।

सोनमर्ग

एक छोटा सा गांव है, जो NH1-D पर कारगिल और लेह के बीच में स्थित है।  इस क्षेत्र को लद्दाख क्षेत्र में सबसे पुराने और सबसे बड़े मठों में से एक माना हैI

लामायुरु मठ

लेह से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर नुब्रा वैली स्थित हैI इस वैली के ओर स्वर्ण, लाल और अन्य रंगों के समृद्ध कुछ सुंदर मठ भी स्थित हैं जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।

नुब्रा वैली

मध्य प्रदेश के टॉप 7 टूरिस्ट प्लेस 

निक्की मिश्रा

Travel