निक्की कुमारी
Lifestyle
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टिरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। गर्मियों में स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। आइए जानें-
गर्मी के मौसम में आप जब भी बाहर निकलें, तो चेहरे पर इसको लगाकर निकलें। इससे आपका चेहरा सनबर्न से बच जाएगा। इससे धूप की वजह से होने वाला सन टैन भी दूर होता है।
सनबर्न होगा दूर
गर्मियों के मौसम में पिंपल्स की समस्या काफी आम है। ऐसे में आपको रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके एंटी-बैक्टिरियल गुण पिंपल्स से राहत दिलाते हैं।
पिंपल्स से राहत
इससे कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। गर्मियों में इसे लगाने से स्किन टाइट होती है और त्वचा पर निखार भी बना रहता है।
स्किन टाइट करे
एलोवेरा के हाइड्रेटिंग गुण चेहरे पर नमी बनाए रखने का काम करते हैं। इससे आपकी खोई चमक वापस मिल जाती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे का रूखापन दूर होता है।
ड्राईनेस दूर करे
अक्सर गर्मियों के मौसम में ड्राईनेस की वजह से चेहरे पर फाइनलाइंस आने लगती हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से फाइन लाइन और झुर्रियां काफी कम होने लगती हैं।
झुर्रियां कम करे
गर्मियों के मौसम में चेहरे पर जलन और लाली आम होती है। इससे राहत के लिए आप रोजाना रात को एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर होने वाली जलन कम होती है।
चेहरे को ठंडक दे
निक्की कुमारी
यूज किए हुए Wet Wipes को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल: Reuse Wet Wipes