देश- विदेश में बेहद प्रसिद्ध है हनुमान जी के ये 10 मंदिर 

Hanuman Jayanti

स्वाति कुमारी

इलाहबाद किले से सटा यह मंदिर लेटे हुए भगवान हनुमान की प्रतिमा वाला प्राचीन मंदिर है। इसमें हनुमान जी लेटी हुई मुद्रा में हैं। ये मूर्ति 20 फिट लंबी है।

हनुमान मंदिर, इलाहबाद 

अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है। हनुमानगढ़ी मंदिर प्रसिद्ध है। यह मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर बना है। मंदिर के चारों ओर निवास साधु-संत रहते हैं।

हनुमानगढ़ी, अयोध्या

यह मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में है। गांव का नाम सालासर है, इसलिए सालासर बालाजी के नाम यह प्रसिद्ध है। यह प्रतिमा दाड़ी व मूंछ वाली है। 

सालासर हनुमान मंदिर

 जाखू मंदिर, वानर देवता भगवान हनुमान को समर्पित सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। कहा जाता है कि बूटी की खोज करते हुए, हनुमान जी ने इस स्थान पर विश्राम किया था।

जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश

पटना का महावीर मंदिर उत्तर भारत में दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला धार्मिक मंदिर है और भारत में भगवान हनुमान के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है।

महावीर मंदिर, पटना

चित्रकूट में हनुमान धारा मंदिर जमीन से कुछ सौ फीट ऊपर एक चट्टान पर स्थित है। चित्रकूट भारत में कई धार्मिक हनुमान मंदिरों और स्थलों के लिए भी जाना जाता है।

हनुमान धारा, चित्रकूट

 यह मूर्ति झंडेवालन और करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बीच में मौजूद है, जिसकी लंबाई 108 फीट है। हनुमानजी की छाती में उनके हाथों के पीछे श्रीराम-सीता विराजमान हैं। 

करोलबाग के हनुमान, दिल्ली 

कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में 102 फीट ऊंची अगारा हनुमान प्रतिमा स्थापित है, जो बेंगलुरु के किसी भी देवता की सबसे ऊंची मूर्ति मानी गई है।

अगारा हनुमान प्रतिमा, कर्नाटक 

 पितेृश्वर हनुमानजी की मूर्ति की ऊंचाई 71 फुट है। इसकी विशेष बात यह है कि ये भारत की पहली विशालकाय विराजमान मूर्ति है, जबकि सभी मूर्तियां खड़े हनुमान जी की है। 

 पितेृश्वर हनुमान, इंदौर 

यह भगवान हनुमान को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में स्थित है। इस प्रतिमा की ऊंचाई 135 फीट है।

वीर अभय अंजनी हनुमान स्वामी

बच्चों को जरूर देखनी चाहिए भगवान हनुमान पर आधारित ये एनिमेटेड फिल्में 

Hanuman Films

स्वाति कुमारी