प्रतिमा सिंह
मस्ती में खेली गई होली के रंगों का बुरा असर आपकी त्वचा पर ना पड़े। इसलिए आपको परेशान होने के बजाय स्किन का खास देखभाल रखना होगा।
होली खेलने से पहले फेस वॉश करके फेस पर नारियल तेल अप्लाई करें। चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर में नारियल तेल अवश्य लगाएं।
रंग को त्वचा से हटाने के लिए आप घर पर बनाए गए स्क्रब का इस्तेमाल करें। बेसन में मलाई व गुलाब जल मिक्स करें और इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें।
इसके बाद आप इसके जरिए आराम से स्क्रब करें। धीरे-धीरे त्वचा से होली का रंग उतर जाएगा। होममेड स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा की नमी बनी रहती है।
ड्राई या सेंसेटिव स्किन के लिए आप उबटन का इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त कोई प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करने से बचें। ये आपकी त्वचा को डैमेज कर सकते हैं।
रंग पूरी तरह साफ ना हो जाए तब तक मेकअप अप्लाई करने की गलती ना करें। रंगो के प्रेजेंस में मेकअप लगाने से स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है।
आज ही से अपनी स्किन को तैयार करना शुरू करें। हर दिन कम से कम दो बार अपना चेहरा जरूर धुलें और त्वचा पर टोनर और मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
प्रतिमा सिंह