राजस्थान के टॉप 10 स्ट्रीट फूड
Food
निधि मिश्रा
जोधपुर की प्याज की कचौरी
जोधरपुर की प्याज की कचौरी राजस्थान का फेमस स्ट्रीट फूड है। घूमने जाएं, तो इसका स्वाद कभी लेना न भूलें।
घेवर
घेवर राजस्थान का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है।
ये आपको राजस्थान में हर जगह पर
देखने को मिलेंगा।
कढ़ी कचौरी
राजस्थान की कढ़ी कचौरी बहुत फेमस है। यहां आपको कचौरी के साथ सब्जी नही
कढ़ी के साथ सर्व की जाती है।
इमरती
ये बिल्कुल जलेबी जैसी सी होती है। ये
आपको राजस्थान में हर स्ट्रीट पर देखने
को मिल जाएंगा।
रबड़ी
सूखे मेवे और दूध से बने रबड़ी राजस्थान
का फेमस स्ट्रीट फूड है। यहां पर इस फूड
को जरूर ट्राई करें।
दाल बाटी चूरमा
दाल बाटी चूरमा राजस्थान का पारंपरिक स्ट्रीट फूड है। अगर आप यहां जा रहे है
तो, इसे फूड को खाना ना भूलें।
कोटा कचौरी
कोटा कचौरी राजस्थान की फेमस स्ट्रीट
फूड है। इस आलू की सब्जी और हरी
चटनी के साथ सर्व करते है।
चिकन टिक्का
अगर आप नॉनवेज के शौकीन है, तो आप
इस स्ट्रीट फूड को ट्राई कर सकते है। ये
खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है।
मिर्च वड़ा
शाम को नाश्ते में आप मिर्च वड़ा का स्वाद चख सकते है। ये यहां का फेमस स्ट्रीट फूड है। इसमें आलू की स्टफिंग करके डिप फ्राई करते है।
बाजरे की राब
बाजरे की राब राजस्थान का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। ये एक प्रकार की मीठी डिश है, जिसे बाजरे के आटे के साथ बनाया जाता है।
उदयपुर के टॉप 10 स्ट्रीट फूड
Food
निधि मिश्रा
Learn more