निक्की मिश्रा
टाइगर हिल दार्जिलिंग शहर का बेहद ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो सनसाइज के लिए काफी ज्यादा मशहूर है।
टाइगर हिल
रोपवेय कार से नॉर्थ पॉइंट व्यू का नजारा देख सकते हैं, जो बेहद ही सुंदर है। इससे दार्जिलिंग शहर को एक साथ देखने का मौका मिलेगा।
रंगीत बेली रोपवेय की यात्रा
यह दार्जिलिंग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पहुंचने के लिए आपको घुमावदार और ऊंचे ऊंचे रास्ते तय करने होंगे।
बरबतिया रॉक गार्डन
इस मठ में मैत्री बौद्ध की करीब 15 फीट ऊंची प्रतिमा है। तिब्बतियन पीली टोपी वाले सम्प्रदाय से यह मठ संबंधित है।
गुरु शाक्य मठ
ब्रिटिश काल में यह पार्क सर थोमस टर्टन के प्राइवेट घर का एक आंगन हुआ करता था, जो देखने में बेहद आकर्षक पार्क है।
श्रुब्बेरी नाइटिंगेल पार्क
दार्जिलिंग में हैप्पी वैली है, जो एक चाय का बगान है। यह कई एकड़ में फैला हुआ है, जिसकी हरियाली देखने लायक है।
हैप्पी वैली
यह दार्जिलिंग का राष्ट्रीय उद्यान, जो लगभग 78.46 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यहां आप कई तरह के जानवर देख सकते हैं।
सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान
यह दार्जिलिंग के स्थानीय लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं, जहां लोग अपने बच्चों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं।
चौरास्ता
सफेद रंग का यह मंदिर काफी खूबसूरत है, जहां जापनी लोग आते हैं। यहां की शांति और सौम्यता लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
जापानी मंदिर
यह व्यू पॉइंट बेहत ही आकर्षक है, जहां की वादियों को देखकर खो जाएंगे। इस प्वाइंट से आप कंचनजंगा देख सकते हैं।
सिमाना व्यू प्वॉइंट
निक्की मिश्रा