स्वाति कुमारी
सोनम बाजवा ने ऑरेंज एंड येलो फ्लावर प्रिंट फुल स्लीव्स अनारकली सूट पहना है। कानों में झुमके जंच रहे हैं।
इस फोटो में रेड डीप नेक अनारकली सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने गोल्डन चोकर और मैचिंग झुमका पहना है।
ग्रीन कलर के ब्रोकेड अनारकली सूट में अनुष्का शर्मा की खूबसूरती देखने लायक है। माथे पर बिंदी और कानों में इयरिंग्स जच रहे हैं।
मिंट ग्रीन कलर के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में मृणाल ठाकुर बेहद सुंदर लग रही हैं। आउटफिट में फ्लोरल मोटिफ वर्क की डिटेलिंग है।
इस फोटो में कृति सेनन ने ग्रीन वेलवेट अनारकली सूट पहना है। आउटफिट पर गोल्डन वर्क का काम किया हुआ है।
जाह्नवी कपूर ने पर्पल डीप नेक अनारकली सूट पहना है, जिसमें सिल्वर कढ़ाई की है। उन्होंने दुपट्टे और झुमके से लुक पूरा किया है।
सोनम कपूर ने गोल्डन वर्क वाला रेड हाई नेक सूट पहना है। आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन झुमके और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।
दिव्या खोसला कुमार पर्पल कलर का वेलवेट अनारकली सूट पहना है। आउटफिट पर गोटा पट्टी वर्क की • डिटेलिंग एक्स्ट्रा ग्लैम जोड़ रही हैं।
सेक्विन बॉर्डर वाले ब्लू अनारकली सूट के साथ रिद्धी डोगरा ने लाइट पिंक दुपट्टा कैरी किया है। उनका यह लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।
नरगिस फाखरी ने पीच कलर का शिमर अनारकली सूट पहना है। न्यूड मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल उनके आउटफिट के साथ जंच रहे हैं।
स्वाति कुमारी