स्वाति कुमारी
फिल्म 'विक्रम वेधा' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में विजय सेतुपति विलेन का किरदार निभाकर बड़े पर्दे पर छा गए थे।
विक्रम वेधा
यह एक कॉमेडी फिल्म है। विजय सेतुपति के अलावा पूजा देवारिया और नस्सर भी फिल्म का हिस्सा हैं। मूवी की कहानी पासपोर्ट के आवेदन को लेकर बनी है।
पप्पू पासपोर्ट
विक्रम की कहानी एक ब्लैक-ऑप्स टीम पर केंद्रित है, जो एक ड्रग सिंडिकेट गिरोह, वेट्टी वागैयारा को खत्म करना चाहता है। इसे यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते है।
विक्रम
यह एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा मूवी है। इसमें विजय सेतुपति ने विलेन का दमदार रोल अदा किया। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते है।
मास्टर
इस फिल्म की कहानी तीन ऐसे व्यक्तियों की है, जो आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। इसमें विजय सेतुपति के अलावा बॉबी सिम्हा, पूजा देवारिया भी हैं।
रेस जिंदगी की
'पिज्जा' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। विजय ने फिल्म में डेलिवरी बॉय का किरदार निभाया है, जहां उनके अपोजिट रेम्या नम्बीसन थीं।
पिज़्ज़ा
यह एक सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा मूवी है। इसमें विजय सेतुपति के साथ अभिनेत्री त्रिशा ने मुख्य किरदार अदा किया है।
96
तमिल हिट फिल्म सुधु कव्वुम का हिंदी डब नाम रमी द ग्रेट गैंबलर है। विजय सेतुपति के साथ संचिता शेट्टी, करुणाकरण, बॉबी सिम्हा ने मुख्य किरदार निभाया है।
रमी द ग्रेट गैंबलर
अगर आपको साउथ की एक्शन फिल्म पसंद है, तो इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। विजय सेतुपति की इस मूवी को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
सेतुपति
साउथ फिल्म माइकल भी विजय सेतुपति की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने पुलिस वाले का किरदार निभाया है। यूट्यूब पर ये फिल्म देख सकते है।
माइकल
स्वाति कुमारी