स्वाति कुमारी
ऑलिव ग्रीन कलर के कार्गो पैंट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप और प्रिंटेड जैकेट पहना है। लुक निखारने के लिए उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया है।
जाह्नवी ने बूट-कट जीन्स के साथ व्हाइट प्रिंटेड स्वेटशर्ट पहना है। ग्लॉसी मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल से लुक निखर रहा है।
एक्ट्रेस ने ब्लैक रीप्ड जीन्स के साथ मैचिंग कट-आउट डिटेलिंग वाला हूडी पहना है। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने स्लीक हेयर बन बनाया है।
जाह्नवी ने व्हाइट हाई नेक के साथ बॉम्बर जैकेट और ब्लू डेनिम जीन्स पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक बूट्स स्टाइल किया है।
जाह्नवी कपूर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस, मैचिंग ब्लेजर और बूट्स में बेहद हॉट लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूड बेस मेकअप किया है।
कैरेमल हाई वेस्ट पैंट के साथ जाह्नवी ने व्हाइट टॉप और मैचिंग स्नीकर्स पहना है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने जैकेट और बैग भी कैरी किया है।
एक्ट्रेस ने गुच्ची के मैक्सी ड्रेस के साथ व्हाइट जैकेट पेयर किया है। हूप्स इयरिंग्स और खुले बालों से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
जाह्नवी ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग जीन्स और जैकेट पहना है। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।
व्हाइट हाई नेक के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक श्रग और डेनिम जीन्स पेयर किया है। ब्लैक लॉन्ग बूट्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे है।
जाह्नवी ने कूल बॉम्बर जैकेट के साथ व्हाइट टॉप और जीन्स पहना है। लुक को उन्होंने हूप्स और पोनीटेल हेयर स्टाइल से पूरा किया है।
स्वाति कुमारी