प्रतिमा सिंह
_____
सांवली त्वचा को निखारने के लिए मेकअप करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए।
चेहरे पर मेकअप फैल न जाए, इसके लिए अच्छी क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें।
स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन खरीदें, जिससे आपका मेकअप नेचुरल नजर आएगा।
सांवली त्वचा के लिए लाइट ब्लशर का ही इस्तेमाल करें। इससे स्किन पर ताजगी बनी रहती है।
सांवली त्वचा के लिए चॉकलेट, वॉर्म ब्राउन, ग्रीन शेड या सिल्वर ब्रॉन्ज आई शैडो का इस्तेमाल करें।
इसके बाद आंखों की आकर्षक दिखाने के लिए आई लाइनर लगाएं और हां काजल लगाना न भूलें।
डस्की स्किन के लिए ब्रोन्ज़र का इस्तेमाल जरूरी है। ये आपको नैचुरल ग्लो देने में मदद करता है।
सांवली महिलाएं ब्राइट रंग की लिपस्टिक से बचती है, हालेंकि ये शेड इनपर सबसे अच्छे लगते हैं।
प्रतिमा सिंह