निक्की कुमारी
Lifestyle
कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को बहुत ही विशेष माना गया है। इस एकादशी को देवउठनी एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस दिन आप कुछ खास उपाय आजमा सकते हैं।
एकादशी के दिन भगवान विष्णु को शंख में गाय का दूध भरकर स्नान कराएं इसके बाद गंगाजल से स्नान कराएं। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
धन की कमी दूर होगी
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें। पूजा के वक्त ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं।
परेशानियां होंगी दूर
यदि किसी जातक का विवाह नहीं हो रहा है, तो देवउठनी एकादशी के दिन विष्णु जी की पूजा करें। पूजा के दौरान उन्हें केसर, पीले चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं। इसके बाद उन्हें पीले रंग के फूल अर्पित करें।
बनेंगे शादी के योग
अपनी कोई मनोकामना पूर्ण करना चाहते हैं, तो इसके लिए देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर अर्पित करें। माना जाता है पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है।
मनोकामनाएं होंगी पूरी
अगर आप जीवन में किसी तरह के दुख से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए एकादशी तिथि के दिन पानी में एक चुटकी हल्दी डालें और उससे स्नान करें।
दुख होंगे दूर
भगवान विष्णु की पूजा में शुद्ध घी का दीपक जरूर जलाएं एवं भोग में तुलसी दल रखकर अर्पित करें। इस खास उपाय से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है।
नकारात्मक ऊर्जा दूर करे
निक्की कुमारी
तुलसी विवाह क्यों किया जाता है? जानें फायदे: Tulsi Vivah Benefits