मृणाल ठाकुर के इन एथनिक लुक्स को रीक्रिएट करें

FASHION

स्वाति कुमारी

येलो मिरर वर्क वाले लहंगे और डीप नेक ब्लाउज़ में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक है। स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ उन्होंने गोल्डन टच मेकअप किया है।

पेस्टल कलर के फ्लोरल डिज़ाइन अनारकली कुर्ता के साथ एक्ट्रेस ने चूड़ीदार पैंट और एंब्रॉयडयरी शीयर बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया है।

मृणाल ने रेड कलर के फ्लोरल एम्बेलिश्ड लहंगे के साथ इनफिनिटी शेप ब्लाउज़ और ग्रीन चोकर सेट कैरी किया है।

ग्रीन कलर के एंब्रॉयडरी डीपनेक शरारा में मृणाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने गले में चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहना है।

मिंट ग्रीन कलर के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में मृणाल बेहद सुंदर लग रही हैं। आउटफिट में फ्लोरल मोटिफ वर्क की डिटेलिंग है।

पीच कलर की साड़ी के साथ मृणाल ने एम्बेलिश्ड सिल्वर ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं।

व्हाइट कलर की थ्रेड वर्क साड़ी को मृणाल ने स्काई ब्लू ब्लाउज़ के साथ पहना है। साथ ही उन्होंने मैचिंग नेकपीस भी कैरी किया है।

ब्लैक शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

येलो फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा पहना है। मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने कानों में झुमके पहनें हुए हैं।

व्हाइट रफल साड़ी को अभिनेत्री ने सिल्वर सेक्विन ब्रालेट के साथ कैरी किया है। स्लीक हेयर बन से उन्होंने लुक पूरा किया है।

पार्टी में पहनें पेस्टल शेड्स लहंगे, इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन

FASHION

स्वाति कुमारी