सोनाक्षी सिन्हा के टॉप 10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लैक शिमर जैकेट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग शॉर्ट ड्रेस पहना है। ओपन हेयर स्टाइल और स्मोकी आईज़ से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

सोनाक्षी ने ब्लैक वन ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी किया है। थाई स्लिट ड्रेस के साथ उन्होंने मेकअप मिनिमल किया है।

सोनाक्षी ने व्हाइट थाई हाई स्लिट गाउन पहना है, जिसमें ब्रॉड डीप नेकलाइन के साथ ही रफल डिज़ाइन बना है।

अभिनेत्री ने सेक्विन ग्रीन पैंटसूट पहना है। सिल्वर चेन शेप्ड चोकर, लेयर्ड नेकलेस और हूप इयररिंग्स से उन्होंने लुक पूरा किया है।

सोनाक्षी ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग मिनी स्कर्ट पेयर किया है। टॉप में क्रिस-क्रॉस डिटेलिंग दी गई हैं।

सोनाक्षी के फुल स्लीव ऑलिव कलर के मैक्सी ड्रेस में कॉलर नेकलाइन है और वेस्टलाइन पर रूच्ड पैटर्न जोड़ा गया है।

फोटो में सोनाक्षी ने सेक्विन ब्लैक वन-शोल्डर ड्रेस पहना है। उन्होंने लुक को ड्रॉप डाउन ईयररिंग्स से पूरा किया हैं।

सोनाक्षी ने ब्लैक और ब्लू थाई स्लिट फ्लोरल ड्रेस पहनी है। लाइट मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल आउटफिट के साथ जच रहा है।

 एक्ट्रेस ने फोटो में ग्रीन कलर का रैप अराउंड ड्रेस पहना है। आउटफिट में थाई स्लिट और पफ स्लीव्स की डिटेलिंग हैं। 

सोनाक्षी ने मस्टर्ड येलो कलर की स्लिट स्कर्ट के साथ डीपनेक मिरर वर्क ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने दुपट्टे को श्रग की तरह कैरी किया है।

डांडिया नाइट्स पर पिकॉक ग्रीन कलर के इन आउटफिट्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी