स्वाति कुमारी
जरी एंब्रॉयडरी वाले पिकॉक ग्रीन लहंगे और की-होल नेकलाइन वाले ब्लाउज़ में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
रुबीना ने पिकॉक ग्रीन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग सी-थ्रू फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पहना है। उनका ये लुक आप डांडिया नाइट्स में ट्राई करें।
नोरा ने पिकॉक ग्रीन महाराष्ट्रीयन स्टाइल साड़ी के साथ मैचिंग सी-थ्रू ब्लाउज़ पहना है। लेयर्ड नेकपीस और नथनी उनको लुक में चार चांद लगा रहा है।
श्रद्धा आर्या ने पिकॉक ग्रीन शिमर लहंगे के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। स्टेटमेंट ज्वेलरी और कर्ल ओपन हेयर काफी अच्छे लग रहे हैं।
करीना ने पिकॉक ग्रीन कलर की साड़ी के साथ वी नेकलाइन वाला ब्लाउज़ और गले में स्टोन स्टडेड डायमंड नेकलेस पहना है।
फोटो में मौनी ने ग्रीन शिमरी लहंगे के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ और एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा कैरी किया है। खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे है।
काजोल ने पिकॉक ग्रीन कलर की गोटा पट्टी वर्क वाली खूबसूरत साड़ी के साथ गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज़ और कानों में टॉप्स पहना है।
शिल्पा ने पिकॉक ग्रीन रफल्ड साड़ी को मैचिंग शिमरी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है, जो देखने में बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है।
पिकॉक ग्रीन लहंगे के साथ कृति ने वी नेक चोली और मैचिंग नेकपीस पहना है। नवरात्री में आप इस लहंगे पर सिल्वर रंग का ब्लाउज़ पहनें।
स्वाति कुमारी