स्वाति कुमारी
सारा ने व्हाइट पोल्का डॉट वाले ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहना है। ये लुक डेट नाइट के लिए परफेक्ट है।
इस फोटो में सारा ने बेज कलर के मिनी रैप अराउंड वाले स्कर्ट को ब्लैक लाइनिंग वाले कट-आउट क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है।
सारा ने गोल्डन और ब्लैक प्रिंटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहना है। उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
वेकेशन पर सारा ने ग्रीन प्लंजिंग नेकलाइन वाले क्रॉप टॉप के साथ पिंक शॉर्ट्स पहना है। सिर पर हैट और हाथों में उन्होंने स्लिंग बैग कैरी किया है।
सारा ने ग्रीन स्कर्ट को येलो जैकेट और ब्लू क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।
पिंक व गोल्डन टच फिट एंड फ्लेयर्ड पैंट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का हाई नेक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पेयर किया है।
स्लीवलेस व्हाइट क्रॉप शर्ट और टील कलर के शॉर्ट्स में सारा बेहद प्यारी लग रही हैं। बालों को उन्होंने हॉफ पिनअप करके ओपन रखा है।
इस फोटो में सारा ने येलो क्रॉप्ड नॉटेड टॉप के साथ व्हाइट एंड येलो लाइनिंग वाला पैंट पेयर किया है। उन्होंने बालों में मैचिंग हेयर बैंड लगाया है।
नॉटेड क्रॉप टॉप और जियोमेट्रिक डिज़ाइन वाले मिनी स्कर्ट में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप लुक को परफेक्ट बना रहा है।
सारा ने पिंक सेक्विन वर्क प्लाजों पैंट के साथ ब्लैक कोल्ड शोल्डर वाला क्रॉप टॉप पहना है। उनका ये लुक किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है।
स्वाति कुमारी