स्वाति कुमारी
एक्टर ने फोटो में स्ट्राइप्ड डिज़ाइन वाले ब्लैक ब्लेजर को मैचिंग पैंट और व्हाइट टी शर्ट के साथ पेयर किया है।
एक्टर ने लाइट ब्लैक डेनिम जैकेट को ब्लू डेनिम पैंट और टी शर्ट के साथ पेयर किया है। उनका कैजुअल लुक काफी कूल लग रहा है।
फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नेवी ब्लू स्ट्राइप्ड कोट- पैंट के साथ ब्लैक शर्ट पहना है। इस आउटफिट में वो काफी हॉट लग रहे हैं।
सिद्धार्थ ने कैजुअल लुक के लिए व्हाइट प्रिंटेड टी शर्ट को ब्लू डेनिम जीन्स को ऑरेंज कलर के जैकेट के साथ पहना है।
मनाली वेकेशन पर सिद्धार्थ ने ब्राउन चेकर्ड शर्ट के साथ बेज कलर का कार्गो पैंट पहना है। उनका ये लुक काफी सिंपल सोबर है।
सिद्धार्थ ने ब्लैक डेनिम जैकेट के साथ मैचिंग टी-शर्ट और जींस पहना है। उन्होंने गले में लॉकेट और आंखों पर चश्मा लगाया है।
एक्टर ने रेड ब्लेजर को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट के साथ स्टाइल किया है। इस आउटफिट में वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक वेलवेट रजवाड़ी आउटफिट में काफी हॉट लग रहे हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग जूता पहना है।
फोटो में सिद्धार्थ ने गोल्डन बॉर्डर वाले लाल कुर्ते को व्हाइट धोती पैंट और ब्राउन जूते के साथ वियर किया है। ट्रेडिशनल लुक में वो जच रहे हैं।
एयरपोर्ट के लिए सिद्धार्थ ने बेज कलर के पैंट को मैचिंग जैकेट और पर्पल कलर के टी शर्ट के साथ स्टाइल किया है।
स्वाति कुमारी