यामी गौतम के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

 यामी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लू मिडी ड्रेस पहना है। लुक परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने ऑफ व्हाइट स्टाइलिश क्लच कैरी किया है।

एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट और श्रग पहना है। यामी ने मैसी हेयर बन के साथ लेयर्ड नेकपीस कैरी किया है।

ग्रे कलर के थ्रीडी प्रिंटेड अनारकली सूट को अभिनेत्री ने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आउटफिट पर मिरर वर्क की डिटेलिंग हैं।

यामी ने मेटैलिक शॉर्ट पैंट के साथ ब्लैक शिमरी जैकेट पेयर किया है। ग्लिटरी आई मेकअप एक्ट्रेस पर काफी जच रहा है।

इस फोटो में यामी ने शाइनी ब्लू कलर का कैप स्लीव्स वाला गाउन पेयर किया है। आउटफिट में थाई-स्लिट की डिटेलिंग हैं। 

यामी ब्लैक लेदर हाई वैस्ट ट्राउजर और ऑफ व्हाइट शर्ट में हॉट लग रही हैं। खुले बालों के साथ उन्होंने कानों में बड़ा हूप्स इयरिंग्स पहना है।

फोटो में यामी ने बेज कलर की शीयर साड़ी को ब्लैक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। आउटफिट पर गोल्डन पैचवर्क का काम है।

यामी नेवी ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस में हॉट लग रही हैं। आउटफिट में दोनों तरफ से रफल्स जोड़े गए है, जो लुक को खूबसूरत बना रहे हैं।

यामी ने फोटो में गोल्डेन एंड बेज कलर के नेट्ड फ्लॉवर एंब्रॉयड्रेड लहंगे को फ्रंट कट शिमर ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है।

यामी ने ड्यूल शेड सिल्वर गोटा पट्टी वर्क वाले लहंगे को मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहना है। स्टेटमेंट चोकर उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

 फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट हैं रश्मिका मंदाना के ये लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी