स्वाति कुमारी
सामंथा ने स्ट्राइप रुच्ड स्कर्ट के साथ मैचिंग नॉटेड स्टाइल टॉप पहना है। गोल्डन स्टेटमेंट ज्वेलरी और सनग्लासेस उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
सामंथा प्लंजिंग नेकलाइन कोर्सेट स्टाइल फ्लोई ग्रीन- रैप ड्रेस पहना है। उन्होंने लुक न्यूड-टोन्ड मेकअप से कंप्लीट किया है।
व्हाइट कलर के कट-आउट ड्रेस में सामंथा बेहद ग्लैमरस लग रहा हैं। आउटफिट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है।
फोटो में सामंथा ने व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप को मैचिंग व्हाइट पेंट के साथ पहना है, जो दिखने में काफी स्टनिंग लग रहा है।
फोटो में सामंथा ने येलो कलर की डीप नेक फ्रिज ड्रेस कैरी किया है। ओपन मैसी हेयर लुक को परफेक्ट बना रहा है।
अभिनेत्री ने ब्राउन स्लिट ड्रेस के साथ सिल्वर स्टोन इयररिंग्स पहना है। लो बन हेयरस्टाइल उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है।
डिस्ट्रेस्ड डेनिम बॉडीकॉन ड्रेस में सामंथा खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है।
अभिनेत्री ने रेड कलर के हॉल्टर नेक टॉप के साथ पिंक हाई वेस्ट पैंट पहना है। इस आउटफिट में सामंथा स्टाइलिश लग रही हैं।
इस फोटो में सामंथा ने डीप नेक ब्लैक ब्रालेट को मैचिंग स्कर्ट और एंब्रॉयड्रेड रेड जैकेट के साथ टीम अप किया है।
इस फोटो में सामंंथा ने डीप नेक ब्लैक ब्रालेट को मैचिंग स्कर्ट और एंब्रॉयड्रेड रेड जैकेट के साथ टीम अप किया है।
स्वाति कुमारी