Renuka Goswami
आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी जवां और बेहद खूबसूरत स्किन के लिए भी जानी जाती हैं।
आलिया ने अपनी खूबसूरत और क्लियर स्किन के पीछे आइस फेशियल का हाथ बताया है। आइए इसके शानदार फायदे जानते हैं।
आलिया भट्ट ने बताया कि वे भी सामान्य सभी की तरह सूजे हुए चेहरे के साथ उठती हैं। इसीलिए वे मॉर्निंग स्किन केयर पर ध्यान देती हैं।
आलिया सुबह माइल्ड क्लींजर से स्किन को साफ करने के बाद एक बड़े बर्तन में बर्फ और पानी भरकर उसमें चेहरे को डुबाती हैं।
हर रोज आइस फेशियल करने से चेहरे पर मौजूद सूजन पूरी तरह खत्म हो जाती है और चेहरा खिल उठता है।
बर्फ के पानी से नियमित फेशियल करने पर स्किन में कसाव आता है और स्किन लंबे समय तक जवां रहती है।
बर्फ के पानी से चेहरे की सूजन तुरंत खत्म होती है और स्किन दिनभर फ्रेश और चमकदार नजर आती है।
रात को सोने से पहले कर लें ये 5 काम, 50 तक दिखेंगी जवां
Madhu Goel