गायत्री वर्मा
चेहरे को डिटॉक्स इसलिए किया जाता है ताकि त्वचा के बंद पोर्स और चेहरे पर जमा डेड स्किन को हटाया जा सकें और स्किन ग्लो करें।
चेहरे को डिटॉक्सिफाई करने के लिए शरीर को पूरी तरह से हाइड्रेटेड रखना बेहद जरुरी है। इसलिए शरीर में पानी की कमी न होने दें ।
स्किन को डिटॉक्स करने के लिए डबल क्लींजिंग करें। शुरूआती स्टेप में आयल बेस्ड क्लींजिंग के बाद क्रीम अप्लाई करें।
एक्सफोलिएशन से स्किन से सभी गंदगी, मेकअप, तेल, बैक्टीरिया, डेड स्किन सेल्स हट जाते है। इसके लिए एक जेंटल स्क्रब का इस्तेमाल करें।
डबल क्लींजिंग और एक्सफ़ोलिएशन के बाद त्वचा से बची हुई अशुद्धियां बाहर निकालने के लिए स्टीम लें।
क्ले मास्क पोर्स के अंदर से अशुद्धियों को पूरी तरह से साफ कर देता है। इसलिए चेहरे को डिटॉक्स करने के लिए क्ले मास्क जरुर लगाएं।
चेहरे को डिटॉक्स करने का एक अन्य तरीका सीरम या मॉइस्चराइज का इस्तेमाल है। इन्हें अप्लाई कर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें।
सुबह एक ग्लास डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन करें। पुदीना या नींबू का डिटॉक्स ड्रिंक आपके स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करेगा।
चेहरे को पूरी तरह से डिटॉक्सिफाई करने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद जरुर लें। इससे स्किन रिलैक्स होगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।
स्वाति कुमारी