CLEANING TIPS

इन तरीकों से चमकेगी चाय की छलनी

निधि मिश्रा

रोजाना चाय छानते छानते छलनी में गंदगी जमने लगती है। इसे साफ करने के कुछ आसान टिप्स यहां जानिए।

डिशवॉश जेल

डिशवॉश जेल और पानी का एक घोल बना लें। इस घोल में स्क्रबर को डिप करके छलनी क रगड़ना शुरू करें। फिर पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और गर्म पानी को मिलाकर एक घोल बना लें। इस घोल में छलनी को कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर साफ कर लें।

ब्लीच

1 कप पानी में 1 चम्मच ब्लीच मिलाकर घोल बना लें। इस घोल में 10 मिनट के लिए छलनी को भिगो दें। इसके बाद ब्रश से साफ करें।

गर्म पानी

गर्म पानी में चाय छलनी कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब छलनी की गंदगी ऊपर आ जाएं तो उसे धो लें।

सफेद सिरका

सिरका और पानी को मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल में छलनी को 3 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद पानी से धो लें।

CLEANING TIPS

किचन के गंदे, चिपचिपे डिब्बों  को ऐसे करें साफ

निधि मिश्रा